Saturday, January 25, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के चयन की तिथि निर्धारित

Bishnugarh News: आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के चयन की तिथि निर्धारित

Bishnugarh News: बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा विष्णुगढ़ तथा टाटीझरिया प्रखंड में 13 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान्य आंगनबाड़ी केन्द्र में उत्क्रमण किया गया है। अब लघु से सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र बने इन केंद्रों में सहायिका का भी चयन किया जाएगा। जिसके लिए केन्द्रवार अलग-अलग तिथियों का निर्धारण किया गया है।

टाटीझरिया पंचायत के बिसाई आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए सहायिका का चयन नौ जनवरी, जोबर के बेहराटांड़ केंद्र में 15 जनवरी, बनासो के गोबरबेसुआ में 16 जनवरी, भेलवारा के सियारी में 18 जनवरी, नागी के अरजरी में 20 जनवरी, नागी के खिजुरबेड़ा में 22 जनवरी, नरकी के रांगामाटी में 24 जनवरी, कुसुम्भा के जमुआ में 27 जनवरी, जोबर के काल्हाबार में 29 जनवरी तथा धरमपुर के पनिमाको एवं हरदिया में 30 जनवरी को सहायिका चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सिर्फ जमुआ का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जमुआ तथा शेष सभी चयन का उसी आंगनबाड़ी केंद्र में पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। यह जानकारी सीडीपीओ सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular