चीन में बड़ा विमान हादसा, बोइंग 737 हुआ क्रैश, 133 लोग थे प्लेन में सवार
लाइव पलामू न्यूज/बीजिंग: चीन के दक्षिणी इलाके से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल सोमवार को चीन में एक बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान के दौरान विमान में आग लग गई। रिपोर्ट्स के अनुसार,चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान दक्षिण चीन में कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था, जिसमें 133 यात्री सवार थे।
गुआंग्शी क्षेत्र के पास यह विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। पहाड़ों के बीच उड़ान के दौरान विमान में अचानक आग लग गयी । इस दुर्घटना की खबर सामने आते ही विमान में सवार सभी 133 यात्रियों के परिजनों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस हादसे की वजह और हताहतों की संख्या का पता नहीं लग पाया है। वहीं बचावदल को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।

वहीं विमान में सवार 133 लोगों में से हताहतों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पहाड़ों के बीच आग लग गई जिस कारण माना जा रहा है कि इसमें मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है।