BIG BREAKING…: Deoghar- त्रिकुट रोप-वे की ट्रॉली टूटी, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की सूचना
लाइव पलामू न्यूज/देवघर : बाबा नगरी देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोपवे का ट्राली टूटने की सूचना मिल रही। इस हादसे में कई लोगों की घायल होने की भी सूचना है, वहीं कई लोग रोपवे में फंसे हुए हैं. लगभग सौ से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्थानीय जनता राहत बचाव के लिए काम शुरू कर दिए है।

रोपवे के मैनेजर पर लगा लापरवाही का आरोप
लोगों ने रोपवे के मैनेजर विनीत सिन्हा पर आरोप लगाया है कि उसकी लापरवाही से ही ये दुर्घटना घटी है. इस बीच स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे में घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मुख्यसचिव झारखंड सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अविलंब एनडीआरएफ की टीम के साथ आवश्यक बचाव दल मौके पर भेजने का आग्रह किया है. जिसके बाद टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. दुबे ने तुरंत मामले पर संज्ञान में लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया है.