Big Breaking: हजारीबाग जिले के बाबूगांव आरएस मल्टी जिम निवासी रंजीत कुमार राणा और मनोहरलाल राणा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले के जगदीशपुर बड़ासी गांव के निवासी अर्जुन शर्मा (पिता स्वर्गीय रामधनी राणा) ने उनकी जमीन को अवैध रूप से हड़पने की कोशिश की है। यह प्रयास जाली दस्तावेज़ों और अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया।
जाली वंशावली और दस्तावेज़ों की हेराफेरी
रंजीत कुमार राणा ने आरोप लगाया कि अर्जुन शर्मा ने बार-बार जाली वंशावली तैयार की और उसे जमीन हड़पने के लिए उपयोग किया। उन्होंने तत्कालीन आयुक्त एम.आर. होदा के हस्ताक्षर और उपायुक्त कार्यालय की मोहर का गलत तरीके से उपयोग करते हुए जाली आदेश पत्र बनाए। साथ ही, सदर अंचल कार्यालय के रजिस्टर-2 में छेड़छाड़ कर अपनी दादी धूपनी देवी के नाम से रसीद कटवाने की कोशिश की।
RTI से खुलासा हुआ हेरफेर का मामला
रंजीत कुमार राणा ने बताया कि अंचल कार्यालय से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगने पर यह सामने आया कि अर्जुन शर्मा ने अपनी दादी के नाम पर जमीन रजिस्टर में चढ़वाई और उन पर दबाव बनाने की कोशिश की।
प्रशासन से इंसाफ की मांग
रंजीत कुमार राणा ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर अर्जुन शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा कदम उठाना जरूरी है ताकि आम जनता का प्रशासन पर भरोसा बना रहे और भविष्य में इस प्रकार के अवैध कार्य कोई और न कर सके।