भरदूल सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दुबियाखांड मेले को राजकीय मेला घोषित करने पर जताया आभार
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले के सतबरवा प्रखंड के राजकीयकृत स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहड़ी खास के प्रधानाध्यापक भरदूल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पलामू के दुबियाखांड मेला को राजकीय मेला घोषित करने पर आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि आपने पलामू के गौरवशाली साम्राज्य के प्रतापी शासक मेदिनीराय के इतिहास को अमर करने का प्रयास किया है जो स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।
उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के प्रति भी आभार व्यक्त किया। जिनके प्रयास से इस ऐतिहासिक मेले को राजकीय दर्जा मिला। वहीं दूसरी ओर उन्होंने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी से भी मुलाकात की और राज्य के तमाम शिक्षक के साथ-साथ राज्य के कर्मचारी हैं उन सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेंशन ही बुढ़ापे का आधार है और इस आधार को पुनः लागू करना चाहिए ।
जिससे कि सरकारी सेवा के प्रति लोगों का रुझान बढ़े। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। राज्य की स्थिति को देखते हुए और मंत्री मंडल के सभी सदस्यों और मुख्यमंत्री से बातचीत करके आगामी फैसला लिया जाएगा जो कि राज्य हित में और कर्मचारियों के हित में भी होगा।