भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आएंगे लातेहार,करेंगे ग्रामीणों को संबोधित
लाइव पलामू न्यूज: किसान आंदोलन से जन जन लोकप्रिय हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत झारखंड आएंगे। वे 22 और 23 मार्च को किसानों द्वारा विस्थापन विरोधी आंदोलन में ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। यह सभा लातेहार जिले के नेतरहाट के टूटूवापानी मोड़ में आयोजित की जाएगी। इस सभा का उद्देश्य नेतरहाट के फायरिंग रेंज को रद्द करवाना है।
इस सभा में कुल 245 गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे। इस आंदोलन के नेतृत्वकर्ता केंद्रीय जनसंघर्ष समिति है। इस संबंध में समिति सचिव जेराल्ड कूजूर ने बताया कि राकेश टिकैत ने झारखंड आने को लेकर अपनी सहमति दे दी है। दो दिनों तक वे यहां रहेंगे और आंदोलन को अपना समर्थन देंगे। 22 व 23 मार्च को नेतरहाट के फायरिंग रेंज के विरोध में विरोध एवं संकल्प दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न गांवों से ग्रामीण पदयात्रा कर पहुंचेंगे। ग्राम सभा ने यह तय किया है कि गांव की सीमा के अंदर की भूमि नेतरहाट फिल्ड फायरिंग के लिए नहीं दी जाएगी।