भगवत कथा है पापों से मुक्ति पाने का मार्ग : रामदास साहू
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले के नीलांबर पीतांबरपुर में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीरामचरितमानस नह्वान पारायण पाठ महायज्ञ में तीसरे दिन मंगलवार को समाजसेवी रामदास साहू भागवत कथा सुनने पहुंचे। इस दौरान वे आरती में शामिल हुए। उन्होंने भागवत कथा के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा है कि मानव जीवन में सब कुछ होते हुए भी अगर उसमें सत्संग भाव भक्ति नहीं है तो जीवन रूपी गाड़ी सही तरीके से नहीं चल सकती।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। ध्रुव को भी सांसारिक मोह त्यागने के बाद ही परमात्मा के दर्शन हुए थे। उन्होंने कहा कि सत्य थक तो सकता है लेकिन मर नहीं सकता। मौके पर उनके साथ कमेश यादव,राजा गुप्ता अजय साहू,चंदन सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थें।