रंग में भंग: मधुमक्खियों ने होली मना रहे पुलिसकर्मियों पर बोला हमला
लाइव पलामू न्यूज/रांची : रंग में भंग पड़ना कहावत तो आपने सुनी होगी। रांची में एक ऐसी घटना हुई जिसमें यह कहावत चरितार्थ होता नजर आया। दरअसल हुआ यूं कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी व पुलिसकर्मी आइजी निवास में होली के अवसर पर एकत्रित होकर होली खेल रहे थे। उन्होंने डीजे भी बजा रखा था।
सभी होली की मस्ती में नाच गा रहे थे कि एकाएक मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से सभी घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए। इस घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।