प्रधानमंत्री आवास बनाने में दिलचसबी नही दिखाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ
लाइव पलामू न्यूज/बरवाडीह(लातेहार): प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी राकेश सहाय के द्वारा प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य योजना को लेकर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रभारी प्रखंड समन्वयक आनंद कुमार गुप्ता के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के स्वयंसेवक शामिल थे।

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों की आवास निर्माण कार्य योजना की पंचायत वार समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लंबित आवास निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए सभी आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।



साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया की जो लाभुक अपने आवास के निर्माण कार्य पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं उनकी लिखित जानकारी उपलब्ध कराएं प्रखंड स्तर पर उनके खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई की भी प्रक्रिया की जाएगी।



बैठक के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा आवास निर्माण में बालू की समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराने का काम किया और बताया की एनजीटी के कारण लाभुकों को बालू उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है। बैठक में विवेक सिंह, मंटू कुमार, कैलाश राम, मंजू कुमारी, मनोहर सिंह, नरेश सिंह समेत प्रखंड क्षेत्र के कई स्वयंसेवक मौजूद थे।।


