नाबालिग की शादी का मामला, माता- पिता समेत 400 बारातियों पर बीडीओ ने दर्ज करवाई प्राथमिकी
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ में एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। इस मामले में बीडीओ मेघनाथ उरांव ने लातेहार थाने में लड़की के माता-पिता समेत 400 बारातियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस प्राथमिकी में बीडीओ ने आवेदन में बताया है कि 27 अप्रैल को कोरिल की एक नाबालिग बच्ची की शादी नावागढ़ के होरिल साव के पुत्र सुभाष के साथ तय की गई थी। इसकी सूचना मुझे चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक आशुतोष कुमार ने दी थी। मैने पंचायत सेवक को लड़की के घर समझाने के लिए भेजा, यहां तक कि स्वयं भी जाकर उन्हें समझाने का प्रयास भी किया लेकिन सब व्यर्थ रहा।
उन्हें बाल विवाह कानून के बारे में भी समझाया।लेकिन लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कर दी। बीडीओ ने बाल विवाह प्रतिरोध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज करवाया है। विवाहित लड़की को सीडब्ल्यूसी पहुंचा दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
नाबालिग के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पुनर्वास सुनिश्चित करने की उपायुक्त से की मांग

लातेहार में बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक रविशंकर ने इस मामले में उपायुक्त अबू इमरान से मुलाकात कर बाल विवाह को लेकर व्यापक जागरूकता पर जोर दिया साथ ही जिला प्रशासन से नाबालिग के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पुनर्वास सुनिश्चित करने की मांग की है।