Saturday, January 17, 2026
HomeLatest NewsBarkagoan News: कर्णपुरा कॉलेज मैदान में विश्वविद्यालय स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का...

Barkagoan News: कर्णपुरा कॉलेज मैदान में विश्वविद्यालय स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Barkagoan News: कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग अंतर खो–खो प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कीर्तिनाथ महतो की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार एवं विधायक रोशन लाल चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। कुलपति पवन पोद्दार ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होकर भी इस प्रकार का आयोजन कर रहा है जो छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेगी। विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी के साथ मिलकर कर्णपुरा महाविद्यालय को विकास की राह पर अग्रसर किया जाएगा । सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन महाविद्यालय में आगे भी समय-समय पर होता रहेगा। जो छात्र-छात्राओं के मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देगा । इस खो खो खेल प्रतियोगिता में कुल 06 महाविद्यालय की टीम जे. जे. कॉलेज झुमरी तिलैया, आनंदा महाविद्यालय, संत कोलंबस महाविद्यालय, जुबली महाविद्यालय ,वनांचल महाविद्यालय एवं कर्णपुरा महाविद्यालय के प्रतिभागी भाग लिए ।

इन टीमों ने आज के मैच में अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया , फाइनल मुकाबले के लिए दो टीम चयनित हुई है –जे.जे. कॉलेज झुमरी तिलैया एवं जुबली कॉलेज भुरकुंडा, फाइनल मुकाबला आज गुरुवार को सम्पन होगा । सभी मैच राष्ट्रीय स्तर के रेफरी राहुल कुमार, समीर अंबेष्टा, राजेश्वर सिंह, सुबोध कुमार दास, मनजीत कुमार के देखरेख में किया गया।

मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, डॉ राखो हरि, वित्त पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, समाजसेवी सोहनलाल मेहता, उपप्रमुख वचन देव कुमार, संदीप कुशवाहा, राजू सोनी, राजेश श्रीवास्तव , उपेंद्र प्रसाद, कामेश्वर महतो, मुरली प्रसाद, प्रो. ज्योति जलधर, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. सुरेश महतो, प्रो. फजरूद्दीन अहमद, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर अनु कुमारी ,प्रोफेसर ऋतुराज दास, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रोफेसर ललिता कुमारी, प्रोफेसर किशोर प्रसाद दांगी, प्रोफेसर लालदेव महतो, प्रोफेसर चंद्रशेखर राणा, खेल प्रभारी श्रीकांत निराला जी,लेखापाल सनवीर कुमार, नमेधारी राम, अनीता देवी,मुखिया श्री किशोर कुमार महतो, सनित कुमार महतो मुखिया प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular