Barkagoan News:बड़कागांव-हजारीबाग पथ के बुढ़ना घाटी में अहले सुबह करीब 4:00 से 4:30 के बीच ट्रक एवं हाईवा में भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाईवा चालक घायल,रेफर किया गया। सूचना पाकर मौके पर सीआईएसएफ एवं बड़कागांव पुलिस के जवान द्वारा राहत कार्य जारी था बारह चक्का ट्रक ड्राइवर के शव को गैस कटर से काटकर निकाला गया।
मृतक की कुंदन एवं घायल नारायण प्रजापति के रूप में पहचान की गई है। मौजूद लोगों के अनुसार एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग करनेवाली हाईवा गाड़ी कोयला लेकर बानादाग रेलवे साइडिंग जा रही थी वहीं विपरित दिशा हजारीबाग से बड़कागांव की ओर सरिया लदा बारह चक्का ट्रक घाटी से नीचे ढलान में उतर रही थी इसी बीच बुढ़ना घाटी में यह घटना घटी ।