Thursday, December 12, 2024
HomeNewsBarkagoan News: बालू खनन से सोनपुरा नदी का पुल कमजोर, समय रहते...

Barkagoan News: बालू खनन से सोनपुरा नदी का पुल कमजोर, समय रहते ध्यान नहीं दिए जाने पर ध्वस्त होने की कगार पर

Barkagoan News: सिद्धार्था कंस्ट्रक्शन के द्वारा 2014 में सोनपुरा शिवाडीह गांव के हहारो नदी में बना पुल बालू की अवैध तस्करी के कारण कमजोर हो गया।बालू के लगातार उत्खनन के कारण पुल का कुछ हिस्सा कमजोर हो चुका है। अगर समय रहते कमजोर हिस्सों की मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी पुल पुनः ध्वस्त हो सकता है। विभिन्न पाईओ का रड निकग गया जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। बताते चलें कि किसानों की मांग पर आजादी के कई वर्ष बाद इस पुल का निर्माण सिद्धार्था कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया गया था। पुल का निर्माण कार्य लगभग 4 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किया गया था। और महज 12 वर्षों में स्थिति बद से बदतर हो गई।कई पिलर के छड़े बाहर तक निकल गई है जिससे यह अंदाजा लगाया जाता है की कार्य में कितनी लापरवाही बरती गई थी।

पुल टूटने से मुख्यालय से दर्जनों गांवों टूटेगा संपर्क

जिला एवं प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गांव को यह पुल जोड़ता है। जिसमें मुख्य रूप से सोनपुरा, महूदी ,पलांडू कुंदरू, चेलंगदाग, झिकझोर, लोहरसा, बुंडू,हेंदेगिर,बचरा, कल्याणपुर सहित बहुचर्चित पर्यटक स्थल बरसो पानी इसी पुल के माध्यम से जाया जाता है।साथ ही साथ बड़कागांव प्रखंड को हैदगिर रेलवे स्टेशन से सीधे जोड़ने वाली पुल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular