Barkagoan News : बड़कागांव प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जेएसएलपीएस कार्यलय के समीप संस्था से जुड़ी महिलाओं ने विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर महिलाओं के उत्पीड़न,शोषण,हिंसा आदि से जागरुक करने को लेकर जेंडर शपथ लिया ।
जिसमें महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहा कि हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मुकदर्शक बनकर नहीं रहेंगे। साथ ही सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के खिलाफ जोड़ेंगे , सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ेंगे आदि बातों की शपथ ली ।इस दौरान मुख्य रूप से शपथ लेनेवालों में उप प्रमुख वचन देव कुमार ,पंचायत समिति सदस्य रितेश कुमार ठाकुर ,संगीता कुमारी ,बेबी देवी, मीना कुमारी, मालती कुमारी, संजू कुमारी, शाहिना खातून, मनीता देवी, टिंकू कुमार राणा सामुदायिक समन्वय व अन्य शामिल रहे।