Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBarkagoan News: रिटायर होने के पूर्व शिक्षक तेजू साव ने शिक्षाविदों के...

Barkagoan News: रिटायर होने के पूर्व शिक्षक तेजू साव ने शिक्षाविदों के बीच 500 पौधा वितरण किया

  • शिक्षक तेजू साव 31 दिसंबर को होंगे रिटायर

    Barkagoan News: बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र के कांडतरी पंचायत अंतर्गत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक तेजू साव ने प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों एवं बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर 500 पौधों का वितरण किया। इस दौरान फल का विवरण किया गया।मौके पर शिक्षक तेजू साव ने अपील करते हुए कहा कि पौधे को आप सभी अपने-अपने विद्यालय में लगाएं व पर्यावरणीय सुरक्षा का भी ख्याल रखें। ताकि यह पौधा पेड़ बढ़कर हम सभी लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराकर जीवन दे। आप सब ने करोना काल में देखा था कि किस तरह से हमारे देश के लाखों लोग ऑक्सीजन को लेकर मौत हो गई ।

प्रखंड में यह पहली बार है जब किसी शिक्षक के द्वारा अपने निजी खर्चे से 500 पौधे का वितरण किया गया। उक्त कार्य को लेकर शिक्षक तेजू साव के सराहना हो रही है। बताते चले की शिक्षक तेजू साव 31 दिसंबर 2024 को अपने शिक्षण कार्य को पूर्ण कर रिटायर हो रहे हैं और इसी के उपलक्ष में उन्होंने पौधा एवं फल का वितरण किया। इस ऐतिहासिक कार्य में मौके पर मुख्य रूप से बीपीएम प्रहलाद गुप्ता , सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम, शिक्षक शिवशंकर पाठक , अवधेश कुमार , दीपक कुमार , प्रकाश गंझू, पम्मी कुमारी , सीआरपी दीपक कुमार , देवदत्त कुमार , सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular