Barkagoan News:बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल टीपी 4 के पास टाइल्स लगे 18 चक्का ट्रेलर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार कोयला मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कांडाबेर निवासी केदार साव उम्र 47 वर्ष के रूप में की गई है। यह घटना शनिवार के अहले सुबह लगभग 6:45 बजे की है ।
परिजनो ने बताया कि केरेडारी में कोयला खरीद कर हजारीबाग कोयला बेचने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था । ट्रेलर का नंबर ( नंबर बी आर 24 जी डी- 1117)है। ट्रेलर पलटने के कारण केदार साव पूर्ण रूप से दब गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद केदार साव को ग्रामीणों ने टाइल्स से खींच कर बाहर निकाला ।
बताया जाता है कि ट्रक हजारीबाग की ओर से बड़कागांव की ओर आ रहा था ।वह काफी तेज गति से चला आ रहा था परंतु घाटी में तीखी मोड़ होने के कारण ट्रेलर असंतुलित हो गया और मोड़ पर ही पलट गया।
घटना को लेकर आक्रोशित बड़कागांव केरेडारी के ग्रामीणों द्वारा बड़कागांव – हजारीबाग रोड को सुबह 6:45 से बजे सुबह से जाम कर दिया गया । और मुआवजे की मांग करने लगे। समाचार लिखे जाने तक रोड जाम थी। मृतक अपने पीछे तीन पुत्री खुशबू कुमारी उम्र 27 वर्ष, लक्ष्मी कुमारी उम्र 25 वर्ष,( दोनों विवाहित) एवं प्रियांशु कुमारी उम्र 19 वर्ष (अविवाहित) पुत्र राहुल कुमार अविवाहित, पत्नी मीना देवी एवं बूढ़े माता-पिता छोड़ गए. वह घर का अकेला कमाऊ था. उनकी मृत्यु हो जाने के बाद घर के खर्च कैसे चलेगी यह लोगों को चिंता सता रही थी। घटना को लेकर नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए एवं मौके पर उपस्थित प्रखंड के पदाधिकारी से बातचीत कर मामले का शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया।
सुबह 7:00 बजे से लेकर समाचार लेकर जाने तक सड़क जाम था।
प्रखंड के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा सड़क जाम को हटाने का प्रयास निरंतर जारी था।
बड़का गांव हजारीबाग रोड में पिछले दो माह में दो कोयला मजदूरों की मौत वाहन की चपेट में से हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है। नो एंट्री निर्धारित समय आकलन में पाया गया कि कई वाहन नो एंट्री पालन नहीं करने के कारण कई वाहन दुर्घटना का शिकार हुए हैं। वही घाटी में तीखी मोड भी दुर्घटना का कारण देखी जा रही है। कई अनजान ड्राइवर घाटी में तीखी मोड का आकलन नहीं कर पानी के कारण घटना घटी है।