Barhi News: प्रदेश में लगातार दूसरी बात सत्ता में आई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो गठबंधन सरकार की महत्वकांक्षी मईया सम्मान योजना के लाभ से वंचित लाभुक आवेदन की त्रुटि में सुधार करवाने के लिए लगातार बरही प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे है। दिसंबर से लाभुकों को 2500 रुपए प्रति माह देने का संकल्प सरकार ने लिया है। इसके कारण लाभ से वंचित आम लाभुकों में काफी बैचेनी है।
बरही प्रखंड में मईया सम्मान योजना के लिए कुल 30530 लाभुकों ने आवेदन किया है। जिसमें 25007 लाभुकों को योजना का लाभ मिल रहा है। वहीं 5326 आवेदन पेंडिंग पड़े हुए है और 197 आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है। बता दें कि सबसे ज्यादा गड़बड़ी आधार वा खाता संख्या में देखा जा रहा है जिसके कारण भुगतान लंबित है। इस संबंध में कंप्यूटर आपरेटर प्रशांत कुमार ने बताया कि बैंक खाता वा आधार संबंधी दोष आदि के कारण जिनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा अजी, वे प्रखंड कार्यालय पहुंचकर त्रुटि में सुधार करवा रहे है। भंडारों पंचायत के बैरिसाल निवासी किरण देवी पति नागेश्वर रविदास एवं बेबिया देवी पति बिनोद रविदास ने बताया कि सब कुछ सही होने के बावजूद राशि उन्हें नहीं मिल रही है। वहीं प्रियंका कुमारी पति संतोष कुमार नईटांड़ करियातपुर निवासी ने बताया कि फॉर्म भरने के बाबजूद एक किश्त भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं प्रखंड के सैकड़ों महिला ऐसी है जो इस महत्वकांक्षी योजना से वंचित है।