Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : अनुमंडलीय अस्पताल समिति की बैठक संपन्न, लिए गए कई...

Barhi News : अनुमंडलीय अस्पताल समिति की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय

Barhi News : बरही प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक एवं रखरखाव योजना समिति अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने किया।

बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज रजक भी मौजूद थे। बैठक के दौरान निम्न प्रस्ताव भी लिए गए। अस्पताल में मरीजों के लिए मूलभूत सुविधा के लिए जीवन रक्षक दवा और चिकित्सा सामग्री का अनुमोदन के लिए सर्वसम्मति से पारित किया गया। वही डीएमएफटी फंड से ट्रामा सेंटर को सुदृढ़ करने के लिए आईसीयू का निर्माण, डीएमएफटी मद से ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को मॉडल करने के लिए प्रस्ताव, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर का रोस्टर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। वहीं महिला डॉक्टर को अस्पताल में प्रत्येक दिन सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक रहने के लिए प्रस्ताव लिया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में लेखा-जोखा के साथ होनी चाहिए। इसके साथ प्रत्येक माह का पहला दिन बैठक करने का निर्णय लिया गया।

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में निजी एम्बुलेंस वाहन को नहीं रखने का भी प्रस्ताव लिया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि कल शनिवार को एसएमएस के सदस्य अनुमंडलीय अस्पताल का विजिट करेंगे ताकि अनुमंडलीय अस्पताल का व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular