Barhi News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बरही अनुमंडल की ओर से मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को कोनरा के मल्होर टोला में 45 बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल महासचिव कमल शंकर पंडित, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति एवं जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने किया। मल्होर टोला के छोटे छोटे बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं बिस्किट का वितरण करते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रवक्ता एवं जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार हनन की कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन सामने आया है। कहीं भी मानवाधिकार उल्लंघन या हनन का मामला आता है। वैसे परिस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन को सूचित करें। तत्काल कार्रवाई होगी। कमल शंकर पंडित ने कहा कि मानवाधिकार के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौके पर इंद्र मल्हार, बिनोद मल्हार, लक्ष्मण मल्हार, बीरू मल्हार, प्रदीप मल्हार, अजय मल्हार, नकुल मल्हार, संतोष मल्हार सुशीला देवी, मीणा देवी, कुलपति देवी, मंजू देवी, रीना देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।