- बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार यादव हुए शामिल
Barhi News: आरएनवाईएम कॉलेज में स्व. रामनारायण यादव की 40वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, शिक्षाविदों, समाजसेवियों और महाविद्यालय कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बारी बारी से स्व. रामनारायण यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ विमल किशोर, सचिव परमेश्वर यादव ने नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव को मोमेंटो व बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल किशोर व संचालन प्रो हिरामन साव ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्व. रामनारायण यादव के पुत्र सह बरही से नवनिर्वाचित विधायक मनोज कुमार यादव मौजूद रहे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी रिप्रजेंटेटिव डॉ चंद्रशेखर सिंह, स्व. रामनारायण यादव के पुत्र सह शासी निकाय शिक्षाविद बिनोद यादव, सरोज यादव, विद्यालय प्रबंधन के सचिव परमेश्वर यादव भी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय बर्णवाल ने किया। मौके पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने स्वर्गीय रामनारायण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके पिताजी एक साहसी और उदार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि महान व्यक्तित्व बनने के पीछे कई कारण होते हैं और स्व. रामनारायण यादव की समाज सेवा और राजनीतिक प्रतिबद्धता उन्हें महान बनाती है। श्री यादव ने कहा कि महाविद्यालय के शुरुआती दिन बेहद चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन उच्च शिक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंताओं को देखते हुए इसकी स्थापना की गई, जो आज एक बड़े संस्थान का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को और विकसित करने के लिए सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। महाविद्यालय के प्राध्यापकों को सलाह देते हुए विधायक ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य न केवल शिक्षा देना होना चाहिए, बल्कि अच्छे और संस्कारवान इंसान तैयार करना भी होना चाहिए। उन्होंने बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने पर जोर देते हुए इसे सभी के चिंतन और मनन का विषय बताया।
कॉलेज के सचिव परमेश्वर यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनारायण यादव का जीवन समाजसेवा और प्रेरणा का उत्कृष्ट उदाहरण है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, इतिहास विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अरुणा रानी, अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ संजय कुमार बर्नवाल, राजनीति शास्त्र विभाग के डॉक्टर अजय रविदास, इतिहास विभाग के डॉक्टर कुमारी सुषमा, डॉ. संगीता चौधरी, राजनीति शास्त्र के डॉ. अजय रविदास, प्रो. संजय बक्सी, समाजशास्त्र विभाग के डॉक्टर गिरधारी यादव, डॉ एसी बसु, डॉ अजय कुमार रंजन, भूगोल विभाग के डॉ. अरुण कुमार रामानुज, उर्दू विभाग के डॉक्टर नैयर इकबाल, प्रो. तमन्ना प्रवीन, प्रो. अब्बास, हिंदी विभाग के विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हीरामन साहु. प्रो. जागेश्वर यादव, डॉ सीमा सिन्हा, कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बी डी मोदी, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ महेश यादव, अर्थशास्त्र के डॉ अंजली कुसुम ओम, प्रोफेसर बबीता कुमारी, अंग्रेजी के डॉ अजय प्रताप सिंह, दर्शन शास्त्र के डॉ सरिता सिन्हा, प्रधान लिपिक दिनेश्वर प्रसाद यादव, लेखा पाल नागेश्वर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।