Barhi News : बरही प्रखंड रसोईया धमना पंचायत के लसकरी स्थित नदी के किनारे में वन महोत्सव के तहत हजारों बेशकीमती पौधे लगाए गए थे। जिसे लगाने में लाखों से अधिक की राशि खर्च की गई थी। इतना ही नहीं पौधों को पशुओं से बचाने के लिए ट्री-गार्ड लगाए गए थे। लेकिन नियमित रूप से सिंचाई नहीं होने से अधिक पौधे सूख गए। ऐसे में पर्यावरण बचाओ व हरियाली लाओ संदेश खोखला साबित हो रहा। ऐसे में लाखो रुपये खर्च कर वन विभाग के द्वारा लगाए गए पौधे झुलस कर मरने लगे है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग के द्वारा आनन-फानन में पौधारोपण कार्यक्रम लश्करी में चलाया गया था।
उस समय बरसात का मौसम होने के कारण पौधों में प्राप्त पानी मिल रहा था। लेकिन ठंड पड़ते ही लगाए गए सैकड़ों पौधे पानी के अभाव सुख रहे है। बाकी के बचे पौधे भी सूखने के कगार पर पहुंच गए है। लोगों का कहना है कि यहां बालुई मिट्टी है जिसमें लगे पौधे को बचाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो दिन सिंचाई करना होगा। तब जाकर ही बचे पौधे को बचाया जा सकता है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर वनपाल अमर कुमार सिंह ने बताया कि पौधे में सिंचाई के लिए केयर टेकर तैनात की गई है। बावजूद अगर लापरवाही बरती जा रही है तो क्षेत्र के संबंधित केयर टेकर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।