Barhi News : बरही पूर्वी क्षेत्र के पूर्व जिप सदस्या मुनेजा खातून एवं अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कयूम ने हज यात्रा से वापस लौटने पर बरही के कोनरा निवासी मो यूसुफ एवं उनकी पत्नी का रेलवे स्टेशन पहुंचकर उन्हें फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व जिप सदस्या मुनेजा खातून एवं मो कयूम ने संयुक्त रूप हज के महत्व को बताते हुए कहा कि इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक के रूप में, मुसलमानों के लिए हज का उद्देश्य अल्लाह के प्रति अपने आध्यात्मिक कर्तव्यों को पूरा करना और उसके प्रति अपनी समर्पण भावना प्रदर्शित करना है। मुसलमानों धर्मावलंबियों का मानना है कि हज पिछले पापों को धोने और अल्लाह के सामने नए सिरे से शुरुआत करने का मौका देता है।