Monday, March 10, 2025
HomeNewsBarhi News: नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ा, राहगीर परेशान

Barhi News: नाली निर्माण के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ा, राहगीर परेशान

Barhi News: शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि भारी लापरवाही बरत रहे है। इसका ताजा उदाहरण बरही प्रखंड अंतर्गत रसोईया धमना पंचायत के लस्करी से आया है। करीब एक माह पूर्व नाली निर्माण के लिए गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया है। गड्ढे से निकाली गई मिट्टी को बीच गली में यूं ही छोड़ दिया गया है। जिसके कारण गांव के लोगों को आने – जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहिया एवं चारपहिया चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है, खासकर गली मोहल्ले में खेलने वाले मासूम बच्चे खोदे गए गड्ढे में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नाली का निर्माण नहीं करना था तो गड्ढा खोदकर नहीं छोड़ना चाहिए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय मुखिया गोविंद साहू ने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर ही गड्ढा खोदा गया है। लोगों को पानी बहाने में दिक्कत होता था जिसके कारण गड्ढा खुदवाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular