Saturday, January 17, 2026
HomeLifestyleBarhi News : बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता...

Barhi News : बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Barhi News: बरही के राजकीय मध्य विद्यालय बेंदगी में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश साव एवं प्रधानाध्यापक मो रिजवान अहमद के नेतृत्व में बाल विवाह रोकथाम के लिए विद्यालय में अध्यन्नरत छात्र – छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चों ने बाल विवाह छोड़ो, गरीबी के कुचक्र को तोड़ो एवं बाल विवाह अभिशाप है आदि नारों की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए विद्यालय से रैली निकाली गई।

इस दौरान लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक भी किया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक मो रिजवान ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है जिससे उनपर हिंसा, शोषण तथा यौन शोषण का खतरा बना रहता है। बाल विवाह लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर डालता है। साथ ही साथ कहा कि बाल विवाह के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह के संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर किसी भी समय फोन कर बाल विवाह की शिकायत कर सकते है। मौके पर शिक्षक मुन्ना यादव, राणा निखत, ऊषा राम, संध्या कुमारी एवं रेखा कुमारी समेत सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular