Barhi News: खोड़ाहार पंचायत भवन में मईया सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना को लेकर ग्राम सभा सह शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन मुखिया अनीता देवी, पूर्व मुखिया खिरोधर यादव एवं उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया । इस ग्राम सभा सह शिविर में मईया सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना से जुड़े 200 लाभुकों की समस्या सुनी गई। शिविर में मौजूद लाभुकों ने बताया कि उनका फार्म भराया गया , लेकिन राशि उनके खाते में नहीं आई।
शिविर में मईया समान योजना से वंचित लाभुकों का फॉर्म चेक कराया गया एवं उसे ठीक करा कर प्रखंड भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं आबुआ आवास योजना के लाभुक जिनका भूमि प्रतिवेदन नहीं बनाया जा सका है। उनका भूमि प्रतिवेदन बनाने में आ रही समस्या का समाधान किया गया। जरूरी कागजात ठीक कराया गया। मौके पर पंचायत सेवक जितेंद्र कुमार साव, वीं एल ई पप्पू एक्का, आशीष यादव, जूलियाना टोप्पो, श्रवण कुमार सिंह, शिवनाथ यादव, सचिव यादव थे ।