Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत में संचालित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डपोक में अध्यन्नरत 41 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एवं उपमुखिया बलराज यादव शामिल हुए।
इस दौरान जिला जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं को अब आने जाने में परेशानी नहीं उठानी होगी। साथ ही इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। मौके पर समाजसेवी लालमणि यादव, कार्तिक यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार पासवान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक भीखु दास, सहायक शिक्षक अर्जुन पासवान, रामनारायण यादव, बीरेंद्र यादव एवं प्रमिला कुमारी समेत कंप्यूटर शिक्षक इंद्रदेव कुमार यादव मौजूद थे।