Monday, March 10, 2025
HomeभारतBarhi News : डॉ भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाई गई बाबा...

Barhi News : डॉ भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि

  • बाबा साहब जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को एक सूत्र में पिरोकर संविधान का सृजन किया : गुलाब

Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको में संचालित डॉ भीम राव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को संविधान के निर्माता बाबा साहब की पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब दास ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य गुलाब दास ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जी ने समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को एक सूत्र में पिरोकर संविधान को सृजन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को एक ऐसा प्रगतिशील और न्याय केंद्रित संविधान दिया जिसे गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए न्याय अधिकार सुनिश्चित है। वहीं विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार यादव ने कहा कि डॉक्टर भीम अंबेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है।

मौके पर शिक्षकों में सूरज दास, सकलदेव यादव, दिनेश कुमार दास, शिव कुमार यादव, मन्नू कुमार, विवेक कुमार, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, ललिता कुमारी एवं अनिल दास समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular