बरही प्रखंड अंतर्गत रसोइया धमना पंचायत के लस्करी से हज करने के लिए जावेद अली एवं उनकी पत्नी लाडली प्रवीण रवाना हुए। वहीं ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका रवाना किया। वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी मो तस्लीम ने कहा कि हज मुसलमानों के लिए एक धार्मिक दायित्व है। हज के जरिए मुसलमान अपने आध्यात्मिक कर्तव्यों को पूरा करते है और अल्लाह के प्रति अपनी समर्पण की भावना दिखाते है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हज के जरिए मुसलमान पैगम्बर के पदचिन्हों पर चलने का भी संकल्प लेते है।
मौके पर मो असगर, मो इम्तियाज, मो सरफराज, मो सेराज, मो निजाम एवं मो रज्जाक समेत दर्जनों अन्य महिला एवं पुरुष मौजूद थे।