बैंक से संबंधित अगर है कुछ काम तो इस तारीख से पहले निपटा ले सारे काम, क्योंकि मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगें बैंक
लाइव पलामू न्यूज: अप्रैल का महीना अब खत्म होने को है और अब मई का महीना शुरू होगा। ये महीना और भी तपिश से भरा होगा। ऐसे में आपको जरुरी काम हो और आप जाएं बैंक पता चले कि बैंक बंद है। तब तो दिमाग बिल्कुल काम करना बंद कर देगा। परिस्थिति ऐसी की काटो तो खून नहीं। इस महीने बैंक 13 दिन बंद रहेंगे । इसलिए अवकाश का समय देख कर अपना काम निपटा लीजिए। चलिए जानते हैं मई महीने में कौन – कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद।

1 मई: मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/ रविवार
2 मई: परशुराम जयंती: कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
3 मई: ईद उल फितर/ बसवा जयंती(कर्नाटक)
4 मई : ईद उल फितर (तेलंगाना)
8 मई : रविवार
9 मई : गुरु रविंद्र नाथ जयंती, बंगाल व त्रिपुरा में बैंक बंद
14 मई: महीने का दूसरा शनिवार
15 मई : रविवार
16 मई: बुद्ध पूर्णिमा(पूरे देश में बैंक बंद)
22 मई: रविवार
24 मई: काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन(सिक्किम)
28 मई: महीने का चौथा शनिवार
29 मई: रविवार