आज से चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने क्या है वजह
लाइव पलामू न्यूज: मार्च अंतिम में बैंक चार दिनों के लिए बंद रहेंगें। 26 को महीने का चौथा शनिवार है वहीं 27 को रविवार। 28-29 को बैंक कर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल में रहेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में देश भर के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन और कई स्वतंत्र संगठन हड़ताल पर रहेंगे। इनमें राज्य , केंद्र, आयकर, बीएसएनएल, आशा, ऊषा, आंगनबाड़ी, बैंक, मेडिकल रि प्रेजेंटेटिव, खेत, खदान, भवन निर्माण, रक्षा, कोयला, पोस्ट ऑफिस, बीमा आदि के कर्मचारी शामिल हैं।