लापरवाही की वजह से नवजात की गई जान, गढ़वा सदर अस्पताल का है मामला ।।
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: विगत कुछ दिनों से सदर अस्पताल में लापरवाही को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा घटना मंगलवार की है जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। दरअसल टंडवा निवासी सुनील सोनी की पत्नी रितिका को मंगलवार की सुबह प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया था। नर्स ने परिजनों को बताया कि सामान्य प्रसव होगा। इसलिए परिजन निश्चिंत थें।
शाम 4 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म हुआ तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला ओपीडी में डॉक्टर पुष्पा सहगल की ड्यूटी थी। जो कि एक बार भी महिला को देखने नहीं आई। इसके अलावे परिजनों से ये बात भी नहीं बताई गई कि बच्चा या बच्चे की मां की हालत गंभीर है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से आज उनका बच्चा उनके पास नहीं है।
इस संबंध में परिजनों ने सिविल सर्जन को लेकर आवेदन देकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि विगत दिनों नर्सों की लापरवाही के कारण एक महिला ने अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के पश्चात काफी देर तक नर्सों ने बच्चे व उसकी मां की सुध नहीं ली थी। अभी इस मामले की जांच चल ही रही है कि आज लापरवाही की दूसरी घटना अस्पताल प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है।
