और अब अगला टारगेट हैं प्रेम दलाल…..जानिए ऐसा क्यों कहा निशिकांत दुबे ने
लाइव पलामू न्यूज/रांची: पूजा सिंघल के बाद अगला नंबर प्रेम दलाल का है। यह कहकर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने सियासी आग भड़का दिया है। सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि झारखंड ,प्रेम भईया और मधु कोड़ा के पुनमिया में क्या समानता है?? फिर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि प्रेम भईया और अमित भईया ने भाभी जी को माध्यम बनाकर अपने राजा को शराब व शबाब में सरोबार कर दिया। हालांकि यह ट्वीट कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना को चरितार्थ करता नजर आया पर इसके मायने समझ नहीं आया।इससे पहले के ट्वीट में निशिकांत ने चार शकुनि का जिक्र करते हुए पूजा, प्रेम, चौबे व कुमार का नाम लिया था।

आगे उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मां तो भगवान होती हैं लेकिन सीएम अपनी मां के नाम पर भी झूठ बोल गए। विगत 5 दिनों से सीएम रांची में जनेऊ, शादी, विवाह का भोज खा रहे हैं और नाम मां की बीमारी का लगा दिया। अब कहां तक भ्रष्टाचार में डूबेंगे। इस्तीफा दे दीजिए। बता दें कि मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस के प्राथमिक जवाब में कहा गया था कि मां की तबीयत खराब होने के कारण वे नोटिस का अध्ययन नहीं कर पाए थें। उन्होंने इसके लिए आयोग से एक महीने का समय भी मांगा था। चुनाव आयोग ने मंगलवार को सीएम को 10 दिनों का समय देते हुए जवाब मांगा है। सांसद ने ट्वीट किया कि 2022 झामुमो का अंतिम वर्ष होगा । भविष्य में लोग कहेंगे एक था झामुमो।