आनंद राय ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
लाइव पलामू न्यूज: मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 11 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इस याचिका में जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया गया था। बता दें कि विगत रात्रि आनंद राय को टीईटी का पर्चा सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप में एमपी क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के होटल काबली से गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में आनंद राय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। आनंद राय ने खुद पर हुए एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था। जिस पर हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया जिसमें उसने आनंद राय के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने का आदेश दिया था। बता दें कि आनंद राय को हुकुमचंद चिकित्सालय से निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि वे 15 फरवरी- 15 मार्च तक केवल 18 दिन अपनी ड्यूटी के दौरान उपस्थित रहें। वे निरिक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित नहीं थें।