चतरा सांसद ने हेरहंज प्रखंड सहित चार प्रखंडों में दी एक-एक एंबुलेंस की सौगात
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार(हेरहंज): चतरा लोकसभा के सांसद सुनील कुमार सिंह के प्रयास से हेरहंज समेत लातेहार जिले के चार प्रखण्ड में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर दिलाने को लेकर नीति आयोग के सहयोग से जिला प्रसाशन द्वारा एम्बुलेंस मुहैया कराया गया। एम्बुलेंस मुहैया कराए जाने पर हेरहंज प्रखण्ड के भाजपाइयों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांसद और जिला प्रसाशन को आभार व्यक्त किया।

गौरतलब हो कि बीते जून माह में सांसद सुनील कुमार सिंह के हेरहंज दौरे के क्रम में कार्यकर्ताओ ने एम्बुलेंस की मांग रखी थी, जिसपर सांसद के द्वारा बीते 16 जून 2021 को हेरहंज में घोषणा की गई थी कि जल्द से जल्द एंबुलेंस मुहैया आप लोग को किया जाएगा। वही एंबुलेंस मिल जाने के बाद लोगों मैं खुशी की लहर देखी जा रही है।
सांसद और जिले के उपायुक्त अब इमरान को आभार व्यक्त करनेवालों में सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, भाजपा जिला मंत्री संतोष यादव, भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेस यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष अरबिंद यादव महामंत्री कन्हाई प्रसाद, श्यामलाल गोस्वामी, अशोक गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष यदुनंदन गुप्ता भाजपा नेता ओमप्रकाश भगत, समेत कई कार्यकर्ताओ का नाम शामिल है।


