दुस्साहस: नाबालिग को अगवा कर कार में गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
लाइव पलामू न्यूज/रांची : एक बार फिर राजधानी में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बेटी ने पता पूछने की कीमत अपनी आबरु से चुकाई। दरअसल राजधानी के रातू क्षेत्र के दलादली चौक के समीप विगत रात्रि एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रांची के रातू क्षेत्र की है जहां 5 लड़कों ने एक लड़की को अगवा कर काले रंग की शीशे वाली कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला
रोज की तरह गस्ती करते हुए डीएसपी अंकिता ने रातू के एक रेस्टोरेंट के सामने एक कार खड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब कार की जांच की तो युवक आपत्तिजनक अवस्था में थें और छात्रा रो रही थी। जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता लेते हुए धुर्वा थाना प्रभारी को फोन कर फोर्स मंगवाया और युवकों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया। गिरफ्तार सभी युवक राज्य के बाहर पढा़ई करते हैं। पूछताछ में युवकों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि लड़की ने उनसे पता पूछा था। उसे अकेली देख उन्होंने उसे अपनी कार में बिठा लिया।