- प्रखंड मुख्यालय में विधायक कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Barkagoan News : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में विधायक रोशन लाल चौधरी के विधायक कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख फुलवा देवी व पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर के संचालन ने किया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने फीता काटकर विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया । उद्घाटन पूर्व पूर्व रोशन लाल चौधरी के प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर उपस्थित प्रमुख फुलवा देवी, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मनोज कुमार तथा उपस्थित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ता के द्वारा स्वागत किया गया ।
मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी से कहा कि जनता की जो भी समस्याएं आती है उन समस्याओं को आप समाधान करने का प्रयास करें। शिकायत का मौका नहीं दें। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमारा सकारात्मक पहल रहेगा, कि हम आपके साथ मिलकर काम करें।अगर जनता की काम नहीं होती है तो आप पर भी आरोप लगेगा और मुझे भी लोग कहेंगे कि विधायक यह काम नहीं कर पाए । जनता को इस प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दें।
यदि आपको लगता है कि जिला व राज्य में हमारे माध्यम से कोई काम हो सकता है ,तो आप जरूर बताएं। बड़कागांव विधानसभा की जनता ने हमें जो अपार समर्थन दिया है। मैं जनता की सेवक बनाकर उनकी सेवा करना चाहता हूं।
मौके पर उप प्रमुख बचनदेव कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, पश्चिम मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, कुशवाहा समाज अध्यक्ष सोहनलाल मेहता,आजसु केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह, पूर्व मुखिया भीखन महतो,आजसु प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर शर्मा ,प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भूईया, शशि कुमार मेहता, कामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया विष्णु रजक, उपेंद्र कुमार, तुलेश्वर राम, घनश्याम जायसवाल,घनश्याम दांगी, नरसिंह प्रसाद, दिनेश प्रसाद, गिरेंद्र कुमार, मनोज दांगी, विनोद यादव,राजा खान, दिनेश कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।