जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने भू–अर्जन, मनरेगा,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, प्रधानमंत्री आवास , पशुशेड निर्माण ,समाज कल्याण,आपूर्ति विभाग , रूबर्न मिशन आदि की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वीकृत सभी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना संबंधित पदाधिकारियों का कर्तव्य है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित आवासों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने और शेष योग्य लाभुकों को स्वीकृति देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप लाभुको को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। केसीसी ऋण, वनाधिकार पट्टा समेत पशुशेड निर्माण योजना के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
उपायुक्त ने दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंडवार चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावे सप्ताहिक जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निष्पादन, आनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या आदि कार्यों के वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के अधार पर शेष मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया ।बैठक में डीएफओ रोशन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा , अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थें।