अंबेडकर दिवस पर आजसू आयोजित करेगी जेल भरो आंदोलन
लाइव पलामू न्यूज/रांची: मंगलवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने सभी जिलाध्यक्ष, सचिव, और विधानसभा प्रभारियों के साथ 14 अप्रैल को झारखंड की जनभावना से जुड़े विषयों को लेकर जेल भरो आंदोलन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता से ज्यादा विपक्ष की भूमिका होती है। उनकी पार्टी अपनी इस भूमिका को बखूबी निभा रही है।
14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस पर उनकी पार्टी जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन का आयोजन कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि सीएम विधानसभा सत्र के दौरान अपने किए चुनावी मुद्दों पर किए गए वादे से मुकरते रहें। इन ढ़ाई सालों में वर्तमान सरकार ने केवल जनता को छला है। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। सुदेश महतो ने आगे कहा कि उनकी पार्टी मुख्य रुप से खतियान आधारित स्थानीय नीति, पिछडों को आबादी अनुरूप आरक्षण, सरना धर्म कोड, बेरोजगारी, जातीय जनगणना और अपनी अन्य मांगों को लेकर 14 अप्रैल को हर जिले में आजसू कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने पहुंचेंगे।