एयरटेल एजेंट विशाल की मोटरसाइकिल हुई चोरी, दो सप्ताह में तीसरी चोरी की घटना
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शहर के छः मुहान चौक के पास स्थित मोबाइल दुकान के सामने से आज करीब 2- 3 बजे अज्ञात चोरों ने हीरो होंडा ग्लैमर मोटर मोटरसाइकिल चुरा ली । मोटरसाइकिल हमीदगंज निवासी विशाल कुमार की थी। इस संबंध में विशाल कुमार ने बताया की मैं एयरटेल कम्पनी का एजेंट हूं और अपनी मोटरसाइकिल अमन मोबाइल दुकान के सामने लगा कर यहां अपना काम करने निकल पड़ा। जब काम कर वापस लौटा तो देखा कि मेरी मोटरसाइकिल जिसका नंबर JHO3U-2173 जो काला और ब्लू रंग का है गायब है ।

बता दें कि दो सप्ताह के अंदर इस तरह चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले खनवां निवासी हाजी अनवर की हीरो होंडा jho3- 0321नंबर की छः मुहान के ही यातायात पुलिस ऑफिस के बगल से चोरी कर ली गयी थी। एक स्कूटी जो बड़ी मस्जिद के गेट के सामने से गुम हुयी थी। जो कि आज मिल गयी है, ऐसी सूचना प्राप्त हुयी है। बताते चलें कि शहर के अधिकत्तर चौक चौराहों मे लगे सीसीटीवी कैमरे काम नही कर रहे हैं। जिसका फायदा चोर उठा रहें और चोरी की घटना को निरंतर अंजाम दे रहे हैं।