पथराव के बाद इलाका हुआ पुलिस छावनी में तब्दील
लाइव पलामू न्यूज/खूंटी: जूलूस पर किए गए पथराव के कारण खूंटी में बुधवार को तनाव पैदा हो गया। सुबह से ही लोगों की भीड़ भट्टी रोड़ व शिवाजी चौक के पास जमा हो गई। एक बार फिर पथराव शुरु हो गया। एक घंटे के करीब शिवाजी चौक रणक्षेत्र बना रहा। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।
फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है। मौके पर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर, एसपी अभियान रमेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, खूंटी, मुरहू एवं मारंगहादा थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी पहुंचे।