आठ सालों बाद फिर से नेपाल के लिए चलेगी ट्रेन, कल पीएम मोदी व देउबा करेंगे उद्घाटन
लाइव पलामू न्यूजपटना/मधुबनी : भारत अपने पडो़सियों से अपने मधुर संबंध बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देना चाहता तभी तो पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत की। अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ने जा रहा है नेपाल का। यह ट्रेन सेवा बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए कुर्था तक की होगी। 2 अप्रैल शनिवार को इसकी शुरूआत की जाएगी।
पीएम मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। नेपाली प्रधानमंत्री इसे लेकर राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसका मुख्य उद्घाटन समारोह जयनगर में आयोजित होगा। ट्रेन पर नेपाल सरकार का नियंत्रण रहेगा। इस ट्रेन से केवल भारत व नेपाल के यात्री ही यात्रा कर सकेंगे। जयनगर से कुर्था के बीच चलने वाली इस ट्रेन को बाद में विस्तृत कर वर्दीवास तक बढा़ये जाने की योजना है। इस संबंध में डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन के परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
ट्रेन 2 अप्रैल को रेलकर्मियों व अधिकारियों को लेकर कुर्था के लिए रवाना होगी। इसके अगले दिन से आम जन के लिए परिचालन शुरू किया जाएगा।इसके लिए यात्री के पास पासपोर्ट होना तो अनिवार्य नहीं है। लेकिन फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र रखना आवश्यक होगा। बता दें कि नेपाल के लिए 2014 में ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हुआ था। फिर इसे बंद कर दिया गया था अब एक बार फिर आठ सालों बाद इसका परिचालन शुरू किया जा रहा है।