प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: मंगलवार से एक बार फिर बंशीधर नगर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को सब्जी बाजार में लोगो द्वारा अतिक्रमित स्थानों को जेसीबी लगाकर हटाया गया। पुनः बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने को लेकर लेकर सब्जी बाजार में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। एक ओर सब्जी बाजार से एनएच जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने वाले जगह से लोगो को हटा दिया गया था। जैसे ही लोगों को खबर मिली कि क्षेत्र में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है । लोग अपने घर के पास किये गए अतिक्रमण को खुद हटाते नजर आए।
इस संबंध में एसडीओ आलोक कुमार ने पहले ही पदाधिकारियों की टीम गठित कर रखी थी। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही बैल बाजार में भी अतिक्रमण हटाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, सीआई दुखन राम, सिटी मैनेजर रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहें।