Barkagaon News: गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के बीच स्टडी किट का वितरण किया। ये बच्चे प्रखंड के हरली स्थित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। नए सत्र में गाली, बलोदर, गोंदुलपारा और बाबूपारा समेत आसपास के अन्य गांवों के 75 बच्चों ने यहां नामांकन लिया है।
स्टडी किट में स्कूल बैग, कॉपी, कलम और अन्य सामग्री शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित इस स्किल सेंटर में डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत तीन महीने का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण और डेटा इंट्री ऑपरेटर का कोर्स कराया जा रहा है।