एक्ट्रेस छवि मित्तल जूझ रहीं हैं इस गंभीर बीमारी से…..
लाइव पलामू न्यूज: छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी छवि मित्तल इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट लिखकर ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर को अपने प्रेरणा का स्त्रोत बताया। उन्होंने लिखा डियर ब्रेस्ट, ये आपके लिए एक एप्रिसियेशन पोस्ट है। आपका महत्व तब बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों का पेट भरा। आज मेरी बारी है कि मैं आपके साथ खड़ी रहूं और इस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ूं।यह कोई बेस्ट चीज नहीं हुई है, लेकिन यह बात मेरी हिम्मत को नीचे नहीं गिरा सकती। सफर आसान नहीं होने वाला है, लेकिन इसे मुश्किल भी नहीं होना होगा। मैं भले ही पहले जैसी न दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस मत करवाना। सभी ब्रेस्ट कैंसर सरवाइवर को मेरा सलाम, आप लोग नहीं जानते कि आपने मुझे कितना ज्यादा प्रेरित किया है।जो कॉल आप मुझे करते हैं, जो मैसेज डेंस करते हैं, जो मुझसे मिलने आते हैं, उनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है और यही चीज सबसे अलग बनाती है।”
बता दें कि छवि मित्तल छोटे पर्दे की कई मशहूर धारावाहिकों में नजर आ चुकी है जिसमें तीन बहुरानियां, घर की लक्ष्मी बेटियां, बंदिनी, एक चुटकी आसमान, नागिन आदि शामिल हैं।