यौन शोषण का आरोपी गया जेल
#Live Palamu News/बरवाडीह : छीपादोहर पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी बीरबल सिंह बरवाडीह थानाक्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने बताया कि मंगलवार को थानाक्षेत्र की एक युवती द्वारा शादी का झांसा देकर बीरबल सिंह द्वारा 5 साल से उसका यौन शोषण करने की शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इधर पीड़िता का मेडिकल चेकअप करा कर पुलिस ने 164 का बयान दर्ज के लिए लातेहार कोर्ट भेज दिया है।
