रामगढ़ के गड़के मोड़ पर एक बार फिर हादसा, नींबू लदा ट्रेलर चढ़ा पहाड़ी पर
लाइव पलामू न्यूज/ रामगढ़: जिले के गड़के मोड़ के पास एक बार फिर वाहन दुर्घटना हुई है। नींबू लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पहाड़ पर चढ़ गया जिससे कि ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी भी फंस गए। पहाड़़ लगभग 30 फीट ऊंचा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी को तो तुरंत निकाल लिया लेकिन ड्राइवर को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया गया। बताते चलें कि रांची-पटना एनएच 33 के चट्टूपाल घाटी का गड़के मोड़ ब्लैक स्पॉट है जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। फिर भी एनएचआइ ने इस संबंध में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है।