गुजरात के भरुच की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा, 5 की मौत, 1 लापता
लाइव पलामू न्यूज: गुजरात के भरुच से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक केमिकल कंपनी में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 कर्मचारी काल के गाल में समा गए और 1 कर्मचारी लापता बताया जा रहा है। लापता कर्मचारी को पुलिस ढूंढ रही है। वहीं प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हुई है। प्राप्त सूचना अनुसार भरुच के दहेज के ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में रविवार को देर रात धमाका हो गया। इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई । इस धमाके की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस वक्त कंपनी में उपस्थित 5 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए और असमय काल के गाल में समा गए। वहीं एक कर्मचारी लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश आसपास जारी है।
नया नहीं है हादसा
बता दें कि केमिकल कंपनियों में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। विगत 23 फरवरी 2021 को भी जीआईडीसी की केमिकल कंपनी यूपीएल -5 के प्लांट में ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें धमाके के बाद आग लग गई थी। जिसकी चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज 15 किमी तक सुनी गई थी। आसपास के गांवों में भूकंप जैसा महसूस हुआ था।