समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच करेगी एसीबी
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले में समाज कल्याण विभाग में हुए करोडों की हेराफेरी मामले की जांच अब एसीबी करेगी। इस संबंध में पलामू पुलिस ने एसीबी मुख्यालय को एक प्रस्ताव भेजा था। एसीबी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही इसकी जांच शुरु की जाएगी। बता दें कि समाज कल्याण विभाग में 10.45 करोड़ रुपयों की हेराफेरी की गई है।
इस हेराफेरी का आरोप तत्कालीन समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी, सीडीपीओ संचिता भगत, सुधा सिन्हा, लिपिक सतीश उरांव पर लगाते हुए 2018 में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी के अनुसार सभी नामजदों ने समाज कल्याण विभाग की राशि को अज्ञात सप्लायर के अकाउंट में भेजा था। बताते चलें कि उस दौरान नियमविरुद्ध पोषाहार राशि आंगनबाड़ी सेविका के बजाय सप्लायरों के अकाउंट में भेजी गई थी। जबकि नियम यह है कि पोषाहर की राशि आंगनबाड़ी सेविका और पोषण समिति के संयुक्त खाते में जाएगी।