अभाविप ने कुलपति को ज्ञापन सौंप शैक्षणिक अराजकता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षणिक अराजकता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया एवं मांग किया कि प्रवेश परीक्षा एवं परिणाम पर आधारित कैलेंडर का प्रकाशन किया जाए। इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में पूछताछ केंद्र की स्थापना की जाए। सभी लंबित परीक्षा परिणाम को अविलंब प्रकाशित किया जाए।
सभी महाविद्यालयों में शीतल पेयजल एवं पंखों की समुचित व्यवस्था हो। विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा अविलंब ली जाए। स्नातकोत्तर के नए सत्र 2021 में नामांकन के पूर्व स्नातक की ओल्ड कोर्स पार्ट 3 एवं सेमेस्टर 4 का परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाए। सभी महाविद्यालयों के सभी विभागों में शिक्षकों की रिक्तियों की पूर्ति की जाए। पंजीयन प्रपत्र में हुए त्रुटियों को विश्वविद्यालय प्रशासन दूर करने की सफल प्रयास करें। ऑनलाइन माध्यम से भरी गई फॉर्म का प्रमाण पत्र वेबसाइट पर डेटा के माध्यम से उपलब्ध की जाए।
इन विषय के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 10 दिनों के अंदर त्वरित कार्रवाई की मांग करती है अन्यथा मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद पुरजोर आंदोलन करेगी। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय कार्यसमिति विनीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का ढुलमुल रवैया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय प्रशासन अपने कार्य प्रणाली में सुधार करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे,जिला संयोजक अभय वर्मा,नगर सह मंत्री रामा शंकर पासवान,पीजी डिपार्टमेंट प्रमुख मनीष पालटा,अभिषेक रवि, अकाश कुमार मिश्रा,हरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थें।