ABVP ने छात्रों का एडमिट कार्ड निर्गत करने सहित अन्य मांगों को लेकर NPU के परीक्षा नियंत्रक को सौप ज्ञापण
#live palamu news/मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पांडेय को विभिन्न बिंदुओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने मांग किया है कि वैसे छात्र जिनका अभी तक एडमिट कार्ड निर्गत नहीं किया गया है, वैसे छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब एडमिट कार्ड निर्गत करें। तथा स्नातकोत्तर सेमेस्टर 3 के वैसे छात्र जो परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं उन्हें एक और मौका दिया जाए। साथ ही परीक्षा विभाग में व्याप्त अराजकता को विश्वविद्यालय प्रशासन अति शीघ्र ठीक करने की बात कही।
